Tech Education World provides paid counseling service for students who want to take admission in 2025-26. This counseling is provided for students who want to take admission in Uttarakhand state colleges. This counseling is provided for students who take admission in 2025-26 through Uttarakhand Technical University. Uttarakhand Technical University counseling is called by UTU counselling.
Veer Madho Singh Bhandari Uttarakhand Technical University, Dehradun was established on 27th January 2005 by Govt. of Uttarakhand through the Uttarakhand Technical University Act 2005. The Veer Madho Singh Bhandari Uttarakhand Technical University campus is situated at NH-72 Suddhowala, Dehradun. Dehradun is the capital of Uttarakhand State and is well connected through Rail, Road and Air transport.
The University has been established in an area of 8.372 hectare and it is the only affiliating University of the state for technical institutions. There are 81 Affiliated Private Institutions and 12 Government Institutions in the University. University is running 08 UG, 6 PG and 18 Ph.D programmes with approximately twenty thousand students in various courses detailed below:
Bachelor of Technology (B.Tech)
Bachelor of Pharmacy (B.Pharm)
Bachelor of Hotel Management and Catering Technology (BHMCT)
Bachelor of Business Administration (BBA)
Master of Business Administration (MBA)
Bachelor of Computer Application (BCA)
Master of Computer Application (MCA)
Master of Pharmacy (M.Pharm)
Master of Technology (M.Tech)
Master of Hotel Management and Catering Technology (MHMCT)
Law Courses BALLB, BBALLB, LLB, LLM
B.TECH
BCA
BBA
BHMCT
BALLB
BBALLB
LLB
M.TECH
MBA
MCA
LLM
PG DIPLOMA IN CYBER SECURITY
B.Pharm (Lateral Entry)
B.Tech (Lateral Entry)
If you are interested in this paid counseling you can fill up the google form. Click here given below "Apply Now" button and submit your details.
प्रथम वर्ष (B.TECH) में प्रवेश हेतु।
सर्वप्रथम JEE-Main रैंकधारी को वरियता दी जाएगी।
उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) में संबंधित उच्च माध्यमिक परिषद द्वारा निर्गत संपूर्ण विषय का परिचय प्रतिशत अंक।
जन्मतिथि (12वीं में समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरियता दी जाएगी।)
प्रथम वर्ष BHMCT/ BALLB/ BBALLB/ BCA/ BBA में प्रवेश हेतु।
उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) में संबंधित उच्च माध्यमिक परिषद द्वारा निर्गत संपूर्ण विषय का परिचय प्रतिशत अंक।
जन्मतिथि (12वीं में समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरियता दी जाएगी।)
द्वितीय वर्ष B.TECH. & B.Pharm Lateral Entry में प्रवेश हेतु।
निर्धारित योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam) की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थियों को योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam) के प्राप्तांकों के अनुपात के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा।
यदि योग्यता परीक्षा (Qualifying Exam) का परिणाम नहीं आया है, तो उनकी मेरिट के लिये प्राप्तांकों के अनुपात की गणना उनके पिछले वर्षों के प्राप्तांकों के अनुपात (प्रथम वर्ष के 50 प्रतिशत एवं द्वितीय वर्ष के 50 प्रतिशत (कोई बैक / कैरी पेपर न हो)) के अनुसार की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश के समय संस्थान में इस आशय का शपथ पत्र जमा करना होगा कि ‘अभ्यर्थी डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2025 अथवा नियामक संस्थानों द्वारा प्रवेश हेतु जारी अंतिम तिथि से पूर्व संस्था में जमा करेगा अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाय जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी’।
▶️ नोट:–
सामान्य काउंसलिंग के प्रथम तीन चरण की काउंसलिंग में लेटरल एंट्री के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेश उत्तराखंड राज्य कोटे के अभ्यर्थियों को दिया जाता है। अभ्यर्थी को राज्य कोटे की आरक्षित सीटों में प्रवेश के लिये स्थायी निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही ऐसे अभ्यर्थी भी राज्य कोटे की सामान्य श्रेणी की सीट के लिये ही पात्र होंगे जिन्होंने डिप्लोमा उत्तराखंड से किया हो। तीन राउंड की सामान्य काउंसलिंग की समाप्ति के उपरांत यदि सीट रिक्त बचती हैं तो आगे के राउंड के लिए इनको आल इंडिया कोटे के अभ्यर्थियों के लिए भी ओपन कर दिया जाएगा। बीटेक द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु सर्वोच्च वरीयता डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों को दी जायेगी तत्पश्चात शेष सीटों को B.Sc. योग्य धारक अभ्यर्थियों से भरा जायेगा।
प्रथम वर्ष M.TECH./ MCA/ MBA/ MHM/ LLB/LLM/PG DIPLOMA IN CYBER SECURITY में प्रवेश हेतु।
यदि स्नातक परीक्षा (एआईसीटीई मानको अनुसार) उत्तीर्ण है, स्नातक के प्रतिशत अंक। अथवा
यदि स्नातक परीक्षा (पंचवर्षीय प्रणाली-BALLB/BBALLB) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष के प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, तृतीय वर्ष के प्राप्तांको का 25 प्रतिशत एवं चतुर्थ वर्ष के प्राप्तांको के 25 प्रतिशत योग प्रतिशत अंक। अथवा
यदि स्नातक परीक्षा (चतुवर्षीय प्रणाली) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष के प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, तृतीय वर्ष के प्राप्तांको का 50 प्रतिशत के योग प्रतिशत अंक। अथवा
यदि स्नातक परीक्षा (चतुवर्षीय प्रणाली) (लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेशित बी0टेक0/ बी0 फार्मा0 एआईसीटीई मानकों अनुसार) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का द्वितीय वर्ष में प्राप्तांको का 50 प्रतिशत, तृतीय वर्ष के प्राप्तांको का 50 प्रतिशत के योग प्रतिशत अंक। अथवा
यदि स्नातक परीक्षा (त्रिवर्षीय प्रणाली) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है, ऐसे छात्रों का प्रथम वर्ष में प्राप्तांको का 50 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष के प्राप्तांको का 25 प्रतिशत, तृतीय वर्ष में प्राप्तांको का 50 प्रतिशत के योग का प्रतिशत अंक। अथवा
ऐसे अभ्यर्थी को प्रवेश के समय संस्थान में इस आशय का शपथ प्रमाण पत्र जमा करना होगा कि "अभ्यर्थी डिप्लोमा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिनांक 30 सितंबर 2025 से पूर्व संस्था में जमा करेगा अन्यथा उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाय जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी"।
जन्मतिथि (समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।)
नोट:- एम0टेक/ एम0फार्म0 पाठ्यक्रमों में क्रमशः GATE/GPAT के सफल अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
द्वितीय वर्ष की काउंसिलिंग में प्रवेश हेतु ऑनलाइन मोड़ में आयोजित की जा रही है।
द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु, उत्तराखंड का (जिसने डिप्लोमा उत्तराखंड से पूर्ण किया हो या उसके पास मूल स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो) अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है सर्वप्रथम काउंसिलिंग शुल्क (Non Refundable) Rs. 2000/- सभी अभ्यर्थियों को जमा करना होगा।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में मुख्य काउंसिलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। काउंसिलिंग में वह अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकता है जो प्रवेश के लिए न्यूनतम पात्रता योग्यता रखता हो या जिसकी न्यूनतम पात्रता योग्यता मुख्य रूप से प्रदर्शित हो। अभ्यर्थी को इस प्रक्रिया में काउंसिलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पहले अपना लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा। सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग शुल्क (Non Refundable) Rs. 2000/- जमा करना होगा।
अभ्यर्थी जहां प्रवेश लेना चाहते हैं वहां अपनी च्वाइस के वरीयता क्रम में सारी चॉइस भरनी होगी। आपको सलाह दी जाती है। कि ज्यादा से ज्यादा च्वाइस भरे जिससे आपको कोई ना कोई सीट आवंटित होने की संभावना ज्यादा रहे। अभ्यर्थी विकल्प भरते समय ध्यान रखें कि विकल्पों को संस्था/ब्रांच (जिसमें प्रवेश के इच्छुक हों) को वरीयता क्रम में भरें और save करें। जब यह सुनिश्चित कर लें कि अब वरीयता क्रम अथवा विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं करना है तब ही submit करें। एक बार submit करने के उपरांत पुनः परिवर्तन सम्भव नहीं होगा।
काउंसलिंग में आप के लिए तीन विकल्प मौजूद रहेंगे।
फ्रीज
फ्लोट
विदड्रॉ
आप फ्रीज ऑप्शन का चुनाव तब करेंगे जब आपको अलॉटेड सीट पसंद है और आप इस पर एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको अपनी चॉइस फ्रीज करके Rs. 10,000/ एडवान्स एडमिशन फीस काउंसलिंग पोर्टल पर देना होगा एवं रिपोर्टिंग डेट पर आपको संबंधित संस्थान में जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स चेक कराके एवं बची हुई एडमिशन फीस दे कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
यदि आपको अलॉटेड संस्थान व ब्रांच पसंद नहीं है और आपको अपनी प्रेफरेंस में दी हुई हाईएस्ट चॉयस नहीं मिली है और आप अभी अलॉटेड सीट से अपनी हायर प्रेफरेंस में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको फ्लोट ऑप्शन का चुनाव करना होगा जिसमें आपको Rs. 10,000/ एडवांस एडमिशन फीस जमा करनी होगी एवं आगे की काउंसिलिंग में आपका स्वतः ही पार्टिसिपेशन हो जाएगा । इस पार्टिसिपेशन में आपको वर्तमान में जो सीट मिली है आपकी प्रेफरेंस में उससे नीचे की सारी चॉइसेस डिलीट कर दी जाएगी तथा केवल आपकी प्रेफरेंस में आपको मिली सीट से ऊपर आपकी जो चॉइस है वही लेकर आप नेक्स्ट राउंड में जाएंगे। उदाहरण के लिए यदि आपको आपकी भरी हुई चॉइस में से चौथे नंबर की चॉइस मिली है और आपने फ्लोट ऑप्शन चूज किया हैं तो नेक्स्ट राउंड में आपकी चौथी चॉइस के बाद जितनी भी चॉइसेस भरी है वो डिलीट कर दी जाएंगी एवं ऊपर की तीन चॉइसेस लेकर ही आप नेक्स्ट राउंड में जाएंगे। अगर आपको ऊपर की भरी चॉइस मिल जाती है तो वर्तमान में मिली हुई सीट स्वतः कैंसिल हो जाएगी एवं किसी और को अलॉट कर दी जाएगी। अब इस पुरानी सीट पर आप का कोई अधिकार नहीं रहेगा। परन्तु यदि आपको ऊपर की चॉइस में से इस बार भी सीट नहीं मिल पाती है तो आपके पास वर्तमान में मिली चॉयस पर एडमिशन लेने का अधिकार रहेगा। साथ ही आप इस समय उसको फ्रीज करके प्रवेश ले सकते हैं परन्तु यदि अभी भी आप नेक्स्ट राउंड में जाना चाहते हैं तो पुनः आपको फ्लोट ऑप्शन चुनना होगा।
जिन अभ्यर्थियों को कोई सीट आवंटित नहीं हुई है वह अभ्यर्थी बिना किसी काउंसलिंग शुल्क के पार्टिसिपेट करने के लिए योग्य हैं उनको केवल पुनः अपनी चॉइसेस को भरना होगा जिससे वह नेक्स्ट राउंड में भाग ले सकें। उनको नेक्स्ट राउंड के लिए कोई काउंसलिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी।
यदि कोई अभ्यर्थी विदड्रॉ ऑप्शन का चुनाव करने के बाद नेक्स्ट राउंड में काउंसलिंग में पुनः पार्टिसिपेट करना चाहता है तो पुनः Rs. 2000 काउंसलिंग फीस का भुगतान करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी फ्रीज़ फ्लोट और विदड्रॉ में से किसी ऑप्शन का चयन नहीं करता है तो उसको भी विदड्रॉ मान लिया जाएगा। विदड्रॉ कैंडिडेट्स अगर नेक्स्ट राउंड में दोबारा पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो उन्हें Rs. 2000 काउंसलिंग फीस पुनः भुगतान करके अपनी चॉइस फाइल करनी होंगी।
आवंटित संस्था में प्रवेश हेतु निर्देश- अभ्यर्थी प्रवेश के लिए समस्त प्रमाण पत्रों, शैक्षिक अंक तालिकाओं आदि सभी वांछित अभिलेखों की दो-दो छायाप्रति एवम मूलप्रति, TC, Migrarion, Character Certificate की मूलप्रति, शुल्क आदि तैयार रखें तथा प्रवेश से पूर्व आवंटित संस्था में दूरभाष एवम ईमेल से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर ही प्रवेश के लिए उपस्थित होवें। Seat allotment letter में आवंटित संस्था के mobile number, email, website की जानकारी दी जाएगी।
अभ्यर्थी को सीट आवंटन के उपरांत सीधे आवंटित संस्था में निर्धारित अवधि के अंतर्गत प्रवेश के लिए उपस्थित होना होगा तथा संस्थान द्वारा UMS Portal पर जाकर छात्र को अपनी लॉगिन से वेरीफाई किया जायेगा उसके बाद एडमिशन लेटर छात्र को प्राप्त होगा अन्यथा उसकी आवंटित सीट निरस्त कर काउंसिलिंग के अगले चरण की सीट मैट्रिक्स में जोड़ दी जायेगी।